Fri. Nov 22nd, 2024

मिनी ट्रक और बोलेरो जीप की हुई जोरदार टक्कर, ड्राइवर घायल; पुलिस जांच में जुटी

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को सड़क हादसा हुआ। जाहू से हमीरपुर वाया बाहन्वीं सड़क पर बोलेरो जीप और मिनी ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में बोलेरो जीप को भारी नुकसान हुआ है। खास बात ये है कि ये बोलेरो जीप सरकारी है। इस बोलेरो जीप पर जल शक्ति विभाग लिखा हुआ है

शुक्रवार को जाहू से हमीरपुर वाया बाहन्वीं सड़क पर कथेड़ा गांव के पास बोलेरो जीप और मिनी ट्रक की टक्कर हो गई। एक तीखे मोड़ दोनों वाहन आमने-सामने से टकरा गए। इस हादसे में जिस बोलेरो जीप को नुकसान हुआ है वह बोलेरो जल शक्ति विभाग का है। मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो जीप नंबर एचपी 74ए- 2898 बस्सी से जाहू की ओर जा रही थी जबकि मिनी ट्रक जाहू से बस्सी की ओर जा रहा था

दोनों गाड़ियों के तेज रफ्तार में होने की वजह से टक्कर हुई। मोड़ पर दोनों ही वाहन इतनी तेज से टकराए कि आसपास के सभी लोग इकट्ठे हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो जीप और मिनी ट्रक की टक्कर होने से जीप ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

पुलिस कर रही है कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही भोरंज पुलिस विभाग के कर्मचारी पहुंचे और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर भोरंज थाना प्रभारी सुरम सिंह ने बाहन्वीं गांव के पास कथेड़ा में तीखे मोड पर बोलेरो जीप और टेंपो की टक्कर होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस विभाग दुर्घटना होने के कारणों का पता लगा रही हैं उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *