मेडिकल कॉलेज : जरूरत 60 की मिले सिर्फ आठ
अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में दूसरे सत्र की पढ़ाई शुरू भी हो चुकी है लेकिन यहां फैकल्टी की कमी दूर होने का नाम नहीं ले रही है। यहां 60 के सापेक्ष महज 8 फैकल्टी ही मिल सकी है। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन फैकल्टी की कमी से जूझ रहा है तो मरीज विशेषज्ञों की कमी से।
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में पांच प्रोफेसर, 22 एसोसिएट प्रोफेसर, 30 असिस्टेंट प्रोफेसर और तीन कैजुअल्टी ऑफिसर की तैनाती होनी है। इस पदों पर तैनाती के लिए तीन माह पूर्व कवायद शुरू हुई। लेकिन अब तक कॉलेज प्रंबंधन को महज 8 फैकल्टी ही मिल सकी हैंं। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक टीबी विभाग में दो, नेत्र विभाग में तीन और एनेस्थिसिया, एनोटॉमी, माइक्रोबॉयोलॉजी में एक-एक फैकल्टी मिली है। कॉलेज प्रबंधन को अब भी 52 फैकल्टी का इंतजार है तो यहां पहुंचने वाले मरीजों को विशेषज्ञों का।
14 प्रोफेसर मांगा एक माह का समय
अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक 14 प्रोफेसर की नियुक्ति हुई है। लेकिन दूसरे संस्थानों में तैनात होने से उन्होंने मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति के लिए एक माह का समय मांगा है। ऐसे में उम्मीद है कि उनकी तैनाती के बाद कुछ हद तक मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी दूर होगी।
महिला रोग समेत कई विभागों में नहीं है फैकल्टी
अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में महिला रोग, रेडियोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विभागों में फैकल्टी की कमी है। यहां गायनी विभाग में दो एसोसिएटर और दो असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती होनी है। वहीं रेडियोलॉजी विभाग में एक एसोसिएट और दो असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त होने हैं। इनकी कमी से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मेडिकल कॉलेज में 60 फैकल्टी की जरूरत है। फिलहाल 8 फैकल्टी पूरी हो गई है और 14 फैकल्टी जल्द मिलने की उम्मीद है। फैकल्टी को पूरा करने के प्रयास हो रहे हैं। -डॉ. सीपी भैंसोड़ा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा