कृषि उपकरणों की खरीद में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठाएं: भगत
हल्द्वानी। न्याय पंचायत बैलपड़ाव में कृषक महोत्सव खरीफ-2023 (मिलेट्स) का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक बंशीधर भगत ने किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक भगत ने कहा कि कहा प्रधानमंत्री की पहल पर मोटे अनाज के उत्पादन और उनके उपयोग के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार प्रत्येक न्याय पंचायत में कृषक महोत्सव आयोजित कर रही है। उन्होंने किसानों से फसल बीमा करने, उत्तम गुणवत्ता का बीज इस्तेमाल करने, कृषि उपकरणों की खरीद में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ लेने को कहा। महोत्सव में उद्यान, कृषि पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम संचालन सत्यप्रकाश द्विवेदी ने किया। इस दौरान भगवान तिवारी,मंयक तिवारी, प्रधान रमेश बनानी, राजिंदर कौर, माया तिवारी, मीना आर्या, राजेंद्र प्रसाद, नरेंद्र सिंह खनायत, सुरेंद्र सिंह बोरा, कंचन बिष्ट, धर्मदत्त सती, भगवान सिंह रौतेला आदि मौजूद थे।