Fri. Nov 22nd, 2024

ब्राजील में दोबारा आकर ट्रेनिंग ले रही यूक्रेन फुटबॉल टीम:प्रूडेंटोपोलिस में एफसी मारियुपोल कर रही है तैयारी; ब्राजीलियन क्लब का पूरा समर्थन

पिछले साल रूस के यूक्रेन पर हमला करने की वजह से यूक्रेन में रातों-रात बहुत सी चीजें बदल गईं। घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट यूक्रेनियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली टीम एफसी मारियुपोल भी अचानक गायब हो गई। ये टीम यूक्रेन के शहर मारियुपोल का प्रतिनिधित्व करती थी। 19 मार्च 2022 को मारियुपोल टीम का मैच एफसी कोलोस से था। रूस ने टीम के स्टेडियम और ट्रेनिंग सेंटर को भी नहीं छोड़ा था। क्लब के कैंपस को सेना का आवास बना लिया गया था और स्टेडियम बचा ही नहीं था।

इस साल जब युद्धग्रस्त यूक्रेन में घरेलू टूर्नामेंट फिर से शुरू किया गया तो मारियुपोल क्लब का एक भी मैच शेड्यूल नहीं था। टीम का सब कुछ बर्बाद हो चुका था। क्लब के उपाध्यक्ष एंड्री सैनिन ने बताया, ‘हम मैच नहीं खेल पा रहे थे। ये हमारे लिए बहुत परेशान करने वाला था। हम सोचने लगे कि किस तरह हम लोगों को याद रह सकते हैं।’

वे कहते हैं, ‘फुटबॉल की बात करते ही सबके जेहन में ब्राजील का नाम आता है। इसी ब्राजील में एक शहर है, जिसकी 80% आबादी यूक्रेनी हैं। प्रूडेंटोपोलिस शहर में 52 हजार निवासियों में से 39 हजार यूक्रेन के हैं। उनका अपना फुटबॉल क्लब एसोसिएशन एटलेटिका बाटेल है।’यूक्रेन के क्लब को समर्थन देने के लिए ब्राजील का ये क्लब अपना नाम और जर्सी बदल रहा है।

ये क्लब अगले 6 गेम में मारियुपोल क्लब के नाम से जाना जाएगा। साथ ही, मारियुपोल की जर्सी भी पहनेगा। सैनिन बताते हैं कि ये उन्हें अच्छे भविष्य की आशा देता है। ये उम्मीद देता है कि हमारा क्लब खत्म नहीं हुआ है न ही खत्म हो सकता है। हमारा क्लब मारियुपोल शहर की तरह ही दोबारा बनेगा। ब्राजील के क्लब के अध्यक्ष एलेक्स लोपेज बताते हैं, ‘हमारे क्लब, हमारे क्षेत्र और यूक्रेन में बहुत समानताएं हैं। फुटबॉल टूर्नामेंट यूक्रेनियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली टीम एफसी मारियुपोल टीम ब्राजील में तैयारी कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *