Thu. Nov 7th, 2024

अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता अभिनव को किया सम्मानित

डीडीहाट (पिथौरागढ़)। वर्ल्ड ट्रांस प्लांट खेलों में पदक जीतने वाले अभिनव पांगती को विभिन्न संगठनों के लोगों ने सम्मानित किया। उनके सम्मान में पूरे नगर में बाइक रैली निकाली गई।

अभिनव ने पिछले माह ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड ट्रांस प्लांट गेम्स में बैडमिंटन में कांस्य और जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीता है।
रामलीला मैदान में विभिन्न संगठनों ने सम्मान समारोह आयोजित कर पदक विजेता अभिनव को सम्मानित किया। विधायक बिशन सिंह चुफाल और ब्लाक प्रमुख बबीता चुफाल ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। विधायक बिशन सिंह ने कहा कि अभिनव ने डीडीहाट के साथ राज्य और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अभिनव को जो भी सरकारी मदद दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में वुडन फ्लोर निर्माण के लिए चार लाख देने की घोषणा की।

पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने उन्हें पालिका का ब्रांड अंबेसडर बनाया। इस दौरान वर्ल्ड ट्रांसप्लांट खेल में पदक जीतने वाले मुनस्यारी के हीरा सिंह दास्पा को भी सम्मानित किया। अभिनव को वॉलीबाल, क्रिकेट एसोसिएशन, डीडीहाट यूथ सोसाइटी, एलआईसी डीडीहाट, व्यापार संघ, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जोहर जनजाति संगठन, आईटीबीपी, एसएसबी समेत कई संगठनों ने सम्मानित किया।
संचालन डीडीहाट यूथ सोसाइट अध्यक्ष संजू पंत ने किया। वहां कार्यक्रम में दीक्षा पांगती, आशा दास्पा पांगती, आईटीबीपी सेनानी परवींदर सिंह, एसएसबी महेंद्र प्रताप, पुष्कर सिंह पांगती, दुष्यंत सिंह, कविंद्र, सभासद दीपेश जंगपांगी, पवन टोलिया आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *