Sat. Nov 23rd, 2024

अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर कैंपस होंगे मॉडल कैंपस के रूप में विकसित

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधीन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर कैंपस को मॉडल कैंपस के रूप में विकसित किया जाएगा। एडीबी के सहयोग से इन कैंपस में सुविधाओं का विस्तार होगा। इसके तहत यहां नए भवन, ब्लॉक और आधुनिक प्रयोगशालाओं का निर्माण होगा। रानीखेत और चंपावत महाविद्यालय को भी इस योजना में शामिल किया गया है।

नई शिक्षा नीति के तहत एसएसजे महाविद्यालय के अधीन तीन कैंपस और दो महाविद्यालयों का एडीबी के सहयोग से मॉडल कैंपस और महाविद्यालय बनाया जाएगा जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है। एसएसजे विवि के नोडल डॉ. भाष्कर चौधरी ने बताया कि पूरे प्रदेश में 22 कैंपस और महाविद्यालयों को मॉडल कैंपस बनाने की योजना है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधीन तीन कैंपस अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व बागेश्वर के साथ ही रानीखेत और चंपावत महाविद्यालय को इसमें शामिल किया गया है जो पूरे विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ ही तीनों जिले के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है। बताया कि इस योजना के तहत कैंपस और महाविद्यालयों में आधुनिक पुस्तकालयों का निर्माण होगा। यहां हर तरह की पुस्तकों की व्यवस्था होगी। वहीं पुस्तकालयों का डिजिटलाइजेशन भी किया जाएगा।

एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) के सहयोग से इन कैंपस और महाविद्यालय में नए भवन, ब्लॉक, आधुनिक प्रयोगशालाओं का निर्माण होगा जिसका सीधा लाभ यहां पढ़ने वाले 20 हजार से अधिक छात्रों को मिलेगा। कहा कि इस योजना के धरातल पर उतरने के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों को बदलते हुए परिवेश के अनुरूप उच्च शिक्षा प्राप्त करने और प्रदान करने के आधुनिक अवसर उपलब्ध होंगे।

कानून के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए मिलेगा पैसा
अल्मोड़ा। नोडल डॉ. भाष्कर चौधरी ने बताया कि इस योजना के तहत छात्रों को लाभ मिलेगा। कानून के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए अन्य महाविद्यालयों और संस्थाओं का रुख करना पड़ता है। उन्हें इसके लिए धनराशि देने की योजना है। अन्य विभागों के विद्यार्थियों को भी इससे जोड़ा जाएगा।

आज होगी बैठक
अल्मोड़ा। डॉ. भाष्कर चौधरी ने बताया कि इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए सोमवार को बैठक होगी जिसमें विवि प्रबंधन के पदाधिकारी, संबंधित कैंपस के पदाधिकारी और एडीबी के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि इस योजना में शामिल होना विवि के लिए गौरव की बात है। बताया कि बैठक में निर्माण कार्यों के साथ ही सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *