अल्मोड़ा में 69 करोड़ की योजनाएं हुईं मंजूर
अल्मोड़ा। जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिला योजना में 69 करोड़ रुपये से अधिक का परिव्यय अनुमोदित किया गया। बीते वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 26 प्रतिशत अधिक है। योजना के तहत सबसे अधिक 1331 लाख रुपये लोनिवि को मिले हैं। जिससे सड़कों का निर्माण होने की उम्मीद है। पेयजल के लिए 1300 लाख रुपये का बजट रखा गया है।
रविवार को जिला योजना के बजट के अनुमोदन के लिए कलक्ट्रेट में बैठक हुई। बैठक में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट को डीएम वंदना सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह बिष्ट ने वर्चुअली जिला योजना के तहत मिले 6919.49 लाख रुपये के प्रस्तावों पर मोहर लगाई। इस बार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए माध्यमिक शिक्षा को 548 लाख रुपये मिले हैं। प्रभारी मंत्री के अनुसार बदहाल स्कूलों की इससे मरम्मत और नवनिर्माण हो सकेगा। युवा कल्याण विभाग के लिए 450 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया। जिले में पर्यटक स्थलों में सुविधाओं के विस्तार के लिए पर्यटन विभाग को 382 लाख रुपये मिलेंगे। चिकित्सा विभाग को 350 लाख, पेयजल निगम के लिए 400 लाख रुपये का बजट अनुमोदित किया गया है। बैठक में मौजूद सदस्यों ने भी सभी प्रस्तावों पर अपनी सहमति जताई। इस मौके पर विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल सहित अन्य सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे