Thu. Nov 7th, 2024

तेलंगाना से 45 छात्रों का दल आईआईटी रुड़की पहुंचा

आईआईटी रुड़की ने युवा संगम उत्सव में तेलंगाना के युवाओं का उत्तराखंड में स्वागत किया। पांच मई तक चलने वाला यह कार्यक्रम भारत सरकार की एक पहल है, जो मुख्य रूप से उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और अलग-अलग राज्यों से कुछ ऑफ-कैंपस युवाओं के लिए एक्सपोजर टूर आयोजित करने पर केंद्रित है। तेलंगाना के छात्र उत्तराखंड के कई स्थानों जैसे हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और नैनीताल का दौरा करेंगे। वे राज्य की संस्कृति, पर्यटन और विकास के कई पहलुओं से परिचित होंगे। यात्राओं के दौरान युवाओं को पांच व्यापक क्षेत्रों पर्यटन, परंपरा, प्रगति और परस्पर संपर्क से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को संस्थान में एनआईटी वारंगल, उस्मानिया विवि, आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, हैदराबाद, विद्या ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद विवि और तेलंगाना के अन्य प्रमुख एचईआई से 45 छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों और बधिरों के लिए अनुश्रुति स्कूल की भागीदारी रही। इस मौके पर आईआईटी निदेशक प्रो. केके पंत, डॉ. श्रीनिवास बसावजू, प्रो. एमवी सुनील कृष्णा, प्रो. मुकेश कुमार बरुआ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *