रग्बी: नैनीताल बालिका टीम ने देहरादून को हराकर जीती ट्रॉफी
रुड़की। थर्ड स्टेट रग्बी चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। रग्बी जूनियर बालिका में नैनीताल की टीम ने देहरादून की टीम को 12-10 हराकर चैंपियन ट्रॉफी जीती। वहीं जूनियर बालक वर्ग में देहरादून की टीम ने हरिद्वार की टीम ने 17-12 से मैच अपने नाम किया। देहरादून टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सोलानी नदी रग्बी मैदान में रग्बी एसोसिएशन हरिद्वार की ओर से तीसरी राज्यस्तरीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को जूनियर टीमों के बीच मैच खेले गए। जिसमें बालिका वर्ग में नैनीताल व बालक वर्ग में देहरादून की टीम ने चैंपियनशिप जीती। नगर निगम मेयर गौरव गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह व ज्वाॅइंट मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा तथा पूर्व दर्जाधारी श्यामवीर सैनी ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जेएम अभिनव शाह ने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत होती रहती है। जो टीम विजयी रही। उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए अभ्यास करना चाहिए। जो टीम हार गई है। उन्हें भी और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करना चाहिए। ताकि अगली प्रतियोगिता में वह ट्रॉफी जीत सकें। इस मौके पर सूर्यकांत सैनी, सरदार आकाश सिंह, आयुष सैन, पुलकित तोमर आदि मौजूद रहे।