LSG vs RCB: कोहली-डु प्लेसिस को बहुत परेशान कर चुके हैं आवेश खान, पढ़ें कैसे घातक साबित हो सकता है यह गेंदबाज
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. अगर पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के लिए आवेश खान खतरा साबित हो सकते हैं. आवेश ने आरसीबी के इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों का काफी परेशान किया है. लिहाजा इस मुकाबले में कोहली और डु प्लेसिस के खिलाफ आवेश की गेंदबाजी दिलचस्प हो सकती है.
कोहली और डु प्लेसिस का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है. इन दोनों के बीच मजबूत साझेदारी भी हुई है. कोहली और डु प्लेसिस के बीच ओपनिंग जोड़ी के रूप में 504 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस दौरान दो शतक भी लगे हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज अक्सर गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं. लेकिन आवेश के खिलाफ प्रभावी रिकॉर्ड नहीं रहा है
कोहली ने आवेश के खिलाफ 22 गेंदों पर 23 रन बनाए हैं और दो बार आउट भी हो चुके हैं. डु प्लेसिस ने आवेश के खिलाफ 41 गेंदों में 48 रन बनाए हैं. वे एक बार आउट हो चुके हैं. लिहाजा इकाना स्टेडियम में होने वाला मुकाबला रोचक हो सकता है. इन दोनों ही बल्लेबाजों को आवेश से सतर्क रहने की जरूरत होगी.
गौरतलब है कि लखनऊ इस सीजन में काफी मजबूत स्थिति में है. लखनऊ ने अब तक 8 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 3 मुकाबलों में हार का सामना किया है. वह पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है. बैंगलोर ने 8 में से 4 मैच जीते हैं और 4 में हार का सामना किया है. वह पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है.