किक बाक्सिंग में पच्चीस बच्चों ने जीते स्वर्ण पदक
बनबसा (चंपावत)। चंपावत जिला किक बाक्सिंग एसोसिएशन की ओर से बनबसा में पहली बार किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के 54 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि दीपक रजवार, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य पुष्कर दत्त कापड़ी, व्यापार मंडल महामंत्री अभिषेक गोयल, धीरेंद्र भट्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
रविवार को देर शाम तक देवभूमि बीएड काॅलेज में आयोजित किक बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। चंपावत किक बाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अमन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने स्वर्ण पदक जीते हैं जो 25 और 26 मई में देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। निर्णायक की भूमिका देहरादून से आए आब्जर्वर उत्तराखंड किक बाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सत्येंद्र कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने निभाई। वहां कैलाश थपलियाल, इंद्र सिंह बिष्ट, मोहन चंद राजपूत, कमलेश भट्ट, दिनेश गड़कोटी, नरेश मुरारी, पंकज भट्ट, शिवनारायण साहू, राकेश चंद, सौरभ चंद ठकुरी आदि थे।