क्वारब-अल्मोड़ा-पडुंआखाल एनएच की सुरक्षा दीवारों की होगी मरम्मत
अल्मोड़ा। क्वारब-अल्मोड़ा-पडुंआखाल एनएच की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों का जल्द सुधारीकरण होगा। केंद्र सरकार ने क्वारब से पडुंआखाल तक सड़क की क्षतिग्रस्त दीवारों के सुधारीकरण के लिए दो करोड़ 12 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
क्वारब-अल्मोड़ा-पंडुआखाल मार्ग में कई स्थानों पर सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हैं। अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग कार्यालय, बेस अस्पताल के पास खत्याड़ी और पांडेखोला में सड़क की सुरक्षा दीवारें काफी अधिक क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। अब सड़क की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों के सुधारीकरण के लिए शासन स्तर से दो करोड़ 12 लाख रुपये स्वीकृत हो गए हैं। अधीक्षण अभियंता (एनएच रानीखेत) महेंद्र कुमार ने बताया कि बजट के अभाव में विभाग अब तक क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत नहीं कराई जा पा रही थी लेकिन अब बजट स्वीकृत हो गया है और जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
यात्रियों को मिलेगी राहत
अल्मोड़ा। इस सड़क में आम यात्रियों के साथ ही पर्यटक भी आवाजाही करते हैं। सड़क में वाहनों का भारी दबाव रहता है। सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त होने से लोगों को जान का खतरा बना रहता है। पहाड़ घूमने आने वाले पर्यटक भी इस मार्ग से सफर करने में कतराते हैं। अब सुधारीकरण काम होने के बाद यात्रियों को भी राहत मिलेगी