नगर पालिका कराएगी नालों की तली झाड़ सफाई
खटीमा। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 24 करोड़ 86 लाख का अनुमानित बजट पास किया गया। बैठक में नगर के नालों की तली झाड़ सफाई, प्रत्येक वार्ड के चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगाने संबंधी प्रस्ताव पास किए।
पालिकाध्यक्ष सोनी राणा की अध्यक्षता और ईओ गुरमीत सिंह के संचालन में हुई बोर्ड की बैठक में विधायक भुवन कापड़ी और विधायक नानकमत्ता गोपाल सिंह राणा ने तबादला नीति और परिसीमन का मामला विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। पालिकाध्यक्ष राणा ने सभासदों और कर्मचारियों से आपसी तालमेल से नगरवासियों के हित में कार्य करने की अपील की। विधायक कापड़ी और राणा ने कहा कि नगर पालिका में दलगत की राजनीति के बजाय समानता का कार्य जनहित में किया जाए।
बोर्ड की बैठक में गोटिया मार्ग की पुलिया के समीप कब्जा कर रखे गए खोखे को हटाने, नगर में स्वच्छता का माहौल बनाने, सीमा विस्तार के मामले में सभासदों ने कहा कि नजदीक की आबादी छोड़ने व दूर की आबादी जोड़ने का वह विरोध करते हैं। बैठक में कम और अधिक आबादी वाले वार्डों का सही समायोजन करने का मामला उठाया। सभासदों की धार्मिक स्थलों पर शीतल जल उपलब्ध कराने की मांग पर अविलंब कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में मनीषा गोस्वामी, रामपाल, खुशबूद्दीन, सभासद जेपी सिंह, विक्रम रौतेला, महेश राणा, रेनू भंडारी, नीरज रस्तोगी, नफीस अहमद आदि थे