Sat. Nov 2nd, 2024

नेपाल Cricket ने रचा इतिहास, UAE को हराकर Asia Cup 2023 में बना ली जगह; इन 6 टीमों के बीच होगा महामुकाबला

 एशिया के सबसे बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलने के लिए नेपाल टीम तैयार है। 1 मई को नेपाल क्रिकेट ने एक इतिहास रच दिया। नेपाल क्रिकेट टीम ने पहली बार एशिया कप में जगह बना ली है

एसीसी कप के फाइनल मुकाबले में यूएई को हराकर नेपाल ने एशिया कप 2023 में जगह बना ली है। नेपाल ने यूएई को 7 विकेट से हरा दिया।

नेपाल की ओर से 17 वर्षीय गुलशन कुमार झा ने 84 गेंदों पर शादार 67 रनों की पारी खेली। बता दें कि इस मैच का फैसला रिजर्व डे के दिन आया। इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम महज 117 रन ही बना सकी। नेपाल ने 30.2 ओवर्स में इस आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया।

एशिया कप में खेलने वाले टीमों की सूची

एशिया कप के ग्रुप ए में नेपाल टीम ने अपनी जगह बनाई है। मालूम हो कि एशिया कप में 5 टीमों पहले से तय थी। ये पांच टीमें हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान। वहीं, छठी टीम नेपाल बन चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *