Sat. Nov 23rd, 2024

राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में गठित एनडीएलआई क्लब की अध्यक्ष डाॅ0 शैलजा रावत ने छात्र-छात्राओं को भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी क्लब के बारे में अवगत कराया

टिहरी। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में छात्र छात्राओं को एनएसडीएल क्लब के बारे में अवगत करने हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाविद्यालय में गठित भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी क्लब (एनडीएलआई क्लब) की अध्यक्ष डाॅ0 शैलजा रावत ने छात्र-छात्राओं को भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी क्लब के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुस्तकों के साथ ही साथ ऑनलाइन डिजिटल स्त्रोतों का भी लाभ उठाना चाहिए और आईआईटी खडगपुर के सहयोग से संचालित एनडीएलआई पर रेगुलर पाठ्यक्रम की पुस्तकों से लेकर प्रतियोगात्मक परीक्षाओं के लिए अनेको सामग्री उपलब्ध है जिससे छात्र-छात्राऐं लाभांवित हो सकते हैं। इस क्लब के माध्यम से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए घर बैठे ही अनेको सामग्री के साथ ही ऑनलाइन क्विज आदि की सुविधा मिलती है और इसके साथ ही महाविद्यालय भी क्लब के माध्यम से अनेको प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा जिससे छात्रों को बेहतर तैयारी और प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होगा।

इसके साथ ही क्लब के सचिव डाॅ0 विजय प्रकाश भट्ट ने छात्र-छात्राओं को क्लब से जुडने के लिए आॅनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में बताया। छात्र https://club.ndl.iitkgp.ac.in/sign-up पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।उन्होंने यह भी जोडा कि पंजीकरण में परेशानी होने पर संबधित क्लब के पदाधिकारियों से संपर्क कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। एनडीएलआई क्लब की कार्यक़ारिणी सदस्यों डॉ देवेंद्र कुमार, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष बबीता भट्ट् के साथ ही डॉ सृचना सचदेवा, डाॅ0 यू0सी0 मैठाणी, डाॅ0 देवेन्द्र कुमार, विशाल त्यागी एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *