राशन विक्रेताओं ने खाद्यान्न वितरण का किया बहिष्कार
रुद्रपुर/काशीपुर/जसपुर/बाजपुर। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर जिलेभर के राशन विक्रेताओं ने बेमियादी खाद्यान्न वितरण का बहिष्कार शुरू कर दिया है। राशन विक्रेताओं ने उपभोक्ताओं को राशन नहीं बांटा। उन्होंने मांगें पूरी होने पर ही आंदोलन खत्म करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को तीन सूत्री मांगों के लिए विक्रेताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है। शासन की ओर से मांगों को लेकर बेरुखी के चलते उन्होंने एसएमआई गोदामों से खाद्यान्न नहीं उठाया। फेडेरशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र बांगा ने बताया कि कार्यबहिष्कार में 642 राशन विक्रेता शामिल हैं। इधर, डीएसओ विपिन कुमार ने बताया कि गल्ला विक्रेताओं की लाभांश खातों में डालने और पीएमजीएवाई का सात महीने का लाभांश खातों में जमा करने की मांग को पूरा किया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त मानदेय का मामला शासन स्तर पर है। काशीपुर में संगठन के अध्यक्ष विनोद कुमार सारस्वत व प्रदेश उपाध्यक्ष सार्थक अग्रवाल ने बताया जब उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होता कार्यबहिष्कार करेंगे। वहां पर माजिद अली, हरीश पांडे, अनिल सिंधवानी, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इधर, जसपुर में आदर्श राशनिंग वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने डीएसओ को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विनोद चंद तिवारी दिया। वहां पर देवेंद्र सिंह चौहान, अतुल कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, तबारक हुसैन, मो. मुस्तकीम, शिवम विश्नोई आदि शामिल रहे। वहीं, बाजपुर में गल्ला विक्रेताओं ने कहा जब तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होता कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। यहां पर अध्यक्ष अजय कालरा, रविशंकर गोयल, मदन मोहन आजाद, अकरम आदि मौजूद रहे