Thu. Nov 7th, 2024

वन विभाग की टीम का शारदा खनन में छापा

टनकपुर (चंपावत)। शारदा खनन में लगातार रायल्टी चोरी की शिकायत पर सोमवार को वन विभाग की क्यूआरटी (त्वरित सुरक्षा टीम) ने निकासी कांटे पर छापा मारा। इससे कांटे पर अफरा-तफरी मची रही। टीम को देख ओवरलोड खनिज ला रहे कई डंपर खनन क्षेत्र की ओर लौट गए। वन निगम कर्मियों ने भी निकासी बंद कर दी और कुछ देकर बाद कांटे के सर्वर में खराबी आने से काफी देर निकासी ठप रही। कालाझाला गेट से निकासी जारी रही। टीम ने स्टोन क्रशरों से पूर्व निकासी मार्ग पर वाहनों की रायल्टी भी चेक की लेकिन रायल्टी चोरी में कोई वाहन पकड़ में नहीं आया।

रायल्टी चोरी की शिकायत को हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ बाबू लाल ने गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर विभाग की क्यूआरटी टीम ने सोमवार को निकासी कांटे में छापा मार कर रायल्टी चेक की। बताया गया कि टीम के कांटे पर पहुंचते ही ओवरलोड खनिज निकासी कर रहे वाहनों के चालकों में अफरा-तफरी मच गई। कई चालक अपने वाहनों को कांटे के पास खड़ा कर दाए-बाएं चले गए। कई चालक वाहनों को वापस खनन क्षेत्र की ओर ले गए। टीम के मुखिया रेंजर बीएस मेहता ने बताया कि सौ से ज्यादा वाहनों की रायल्टी चेक की गई लेकिन रायल्टी की चोरी का मामला पकड़ में नहीं आया। उनका कहना है कि चोरी कर रहे वाहनों के चालकों को टीम के आने का पहले ही पता चल जाने से वे सतर्क हो गए थे। बताया कि एक सप्ताह तक लगातार चेकिंग जारी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *