Thu. Nov 7th, 2024

1783 इकाइयों से 14000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

रुद्रपुर। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना (पीएमईजीपी) के तहत प्रदेशभर में लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। 13 जिलों में 1783 लघु इकाइयां स्थापित होंगी। प्रदेश में 14 हजार 264 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
पीएमईजीपी योजना उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग(केवीआईसी), जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआईबी) की ओर से देशभर में वर्ष 2008 से संयुक्त रूप से संचालित की जा रही है। इसमें शिक्षित बेरोजगारों को बैंकों के माध्यम से ऋण देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाता है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की ओर से प्रदेशभर के जिलों में पत्र भेजकर लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। इसके साथ ही 51 करोड़ 71 लाख रुपये की मार्जिन मनी दे दी गई है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि यूएस नगर में सबसे अधिक 145 इकाइयां स्थापित होंगी। इसके साथ ही अन्य जिलों के अपेक्षा यूएस नगर में 1160 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

प्रदेश में इन जिलों को इतना मिला लक्ष्य

जिला – केवीआईसी – केवीआईबी – डीआईसी – रोजगार
अल्मोड़ा – 41 – 41 – 55 – 1096 बागेश्वर – 41 – 41 – 55 – 1096
चमोली – 41 – 41 – 55 – 1096
चंपावत – 41 – 41 – 55 – 1096
देहरादून – 44 – 44 – 58 – 1168
हरिद्वार – 43 – 43 – 57 – 1144
नैनीताल – 43 – 43 – 57 – 1144
पौड़ी गढ़वाल – 40 – 40 – 55 – 1080
पिथौरागढ़ – 40 – 40 – 53 -1064
रुद्रप्रयाग – 40 – 40 – 53 – 1064
टिहरी गढ़वाल – 39 – 39 – 53 -1048
यूएस नगर – 44 – 44 – 57 – 1160
उत्तरकाशी – 38 – 38 – 50 – 1008
कुल – 535 – 535 – 713 – 14264

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *