Sat. Nov 2nd, 2024

अगर मुझे यह करना है कोहली और गंभीर के बीच विवाद खत्म कराने को तैयार हैं रवि शास्त्री

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच विवाद ने लोगों को चौंका कर रख दिया। दोनों सोमवार को हुए मुकाबले के बाद मैदान पर ही भिड़ गए थे। इसके बाद फैंस दो गुट में बट गए। कुछ कोहली को सही बता रहे हैं, कुछ फैंस गंभीर का पक्ष ले रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि दोनों को आपसी विवाद खत्म करना चाहिए और वह इसकी मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। शास्त्री ने कहा कि वह दोनों के बीच दोस्ती कराने को भी तैयार हैं।
एक टीवी शो के दौरान भारत के पूर्व कोच ने कहा- मुझे लगता है कि यह विवाद एक या दो दिन में ठंडा पड़ जाएगा। फिर उन्हें (कोहली-गंभीर) एहसास होगा कि इसे काफी बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था। दोनों एक ही राज्य (दिल्ली) के लिए खेलते हैं और उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है। गौतम डबल वर्ल्ड कप विनर हैं, विराट आइकॉन हैं। दोनों दिल्ली से आते हैं। मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात यह होगी कि उन दोनों को बैठा दिया जाए और इस विवाद को हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाए।
शास्त्री ने कहा- जो कोई भी इस विवाद को खत्म कराने की कोशिश करता है, जितनी जल्दी वो यह कर दे उतना अच्छा है, क्योंकि आप नहीं चाहते कि यह और बढ़े और दुनिया के सामने आए। अगर ये विवाद जारी रहता है, तो अगली बार जब वे फिर से मिलेंगे और शब्दों का आदान-प्रदान होगा, मामला और बढ़ सकता है। एक विवाद से दूसरा विवाद खुलता है। जितनी जल्दी ये विवाद खत्म हो, उतना अच्छा है। अगर मुझे दोनों स्टार के बीच मध्यस्थता करनी है, तो ठीक है।
कोहली और गंभीर भले ही एक साथ भारत के लिए और दिल्ली के लिए खेल चुके हों, लेकिन उनके बीच विवाद का इतिहास रहा है। दोनों आईपीएल 2013 में भी भिड़ गए थे। तब मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। गंभीर तब केकेआर के कप्तान थे। इस मैच में जब कोहली आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब दोनों में बहस हो गई थी। हालांकि, बाकी खिलाड़ियों ने कोहली और गंभीर को दूर किया था और मामला आगे नहीं बढ़ा था।

 

यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो कोहली और अमित मिश्रा के बीच भी बहस हो गई।

बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तो कोहली ने नवीन से कुछ कहा। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते दिखाई पड़े। यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। इसके बाद कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। तभी गंभीर आते हैं और मेयर्स को विराट से दूर ले जाते हैं और उनसे बातचीत करने से मना करते हैं। इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और दोनों बेहद करीब आ गए। दोनों के बीच बहस देखने को मिली। अंत में कोहली और लोकेश राहुल के बीच लंबी बातचीत होती भी दिखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *