खेतों की सिंचाई में डीजल का खर्चा बचाएंगे सोलर पंप
रुद्रपुर। ट्यूबवेल में बढ़ रही डीजल की खपत को देखते हुए इसके विकल्प के रूप में सोलर पंप लगाने की कवायद की जा रही है। लघु सिंचाई विभाग की ओर को जिले में सोलर पंप लगाने के लिए 39 जगह चिह्नित की हैं और इसके लिए शासन से 312 लाख रुपये का बजट मांगा है।
लघु सिंचाई विभाग चयनित क्षेत्रों में किसानों के चार से पांच समूह बनाएगा। सामूहिक रूप से सिंचाई के लिए प्रति समूह एक सोलर पंप स्थापित किया जाएगा। इस ही तरह कुल 39 सोलर पंप को लगाने की योजना बनाई गई है। जरूरत के हिसाब से अलग-अलग क्षमताओं के पंप लगाए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सिंचाई के लिए 5 और 7.5 हाॅर्स पावर क्षमता के सोलर पंप लगाए जाते हैं। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा के लिए ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें राइजर बनाकर छोड़ा जाएगा और किसान अपनी जरूरतों के अनुसार इसमें सिंचाई के लिए इन तकनीकों को प्रयोग कर सकेंगे। इसमें पानी के वितरण और बोरिंग का काम भी किया जाएगा।
जिले में कृषि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सोलर पंप लगाने की योजना बनाई गई है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 39 सोलर पंपों को स्थापित किया जाना है। इसके लिए 3.12 करोड़ रुपये का आगणन बनाकर शासन को भेजा गया है। बजट स्वीकृत होने के बाद ही पंप लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा – सुशील कुमार, ईई, लघु सिंचाई विभाग।