डामरीकरण, पेयजल और झूलते तारों की समस्याएं उठीं
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। विकासखंड के सभागार में आयोजित तहसील दिवस में सड़क के डामरीकरण, पेयजल और झूलते तारों की समस्याएं उठीं। लोगों ने जल निगम की 56 लाख की योजना में 56 दिन भी पानी नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। साथ ही योजना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में पौसा पौस्तोला के प्रधान भगवान राम ने दौलीगाड़-पौस्तोला मोटर मार्ग के डामरीकरण और पेयजल की समस्या उठाई। भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन भंडारी ने डांगीगांव में बिजली के झूलते तारों की समस्या रखी। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष इंद्र धानिक ने नगर में मार्ग संकेत बोर्ड नहीं होने, स्मैक और अवैध शराब का मुद्दा उठाया। शाहगराऊं के पूर्व प्रधान किशन लाल शाह ने शाहगराऊं-सकनोली-दुनखोला के लिए जल निगम गंगोलीहाट की ओर से बनाई गई 56 लाख की योजना में 56 दिन पानी नहीं मिलने की शिकायत की। विधायक प्रतिनिधि चारू पंत ने हर घर जल योजना में धांधली होने की शिकायत करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। विधायक फकीर राम टम्टा ने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
ब्लाॅक प्रमुख विनीता बाफिला ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताई। इस मौके एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, तहसीलदार दिनेश कुटौला, एडीपी दिनेश दिगारी, प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार, बीईओ तरुण कुमार पंत, वीडीओ विनोद प्रसाद आदि मौजूद थे