राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा राशन वितरण का 35 लाख मिला
खटीमा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफएस) के लाभांश लिए सरकारी गल्ला विक्रेताओं को पैंतीस लाख रुपये का भुगतान मिल चुका हैं। पूर्ति निरीक्षक हयात सिंह बुंगला ने इसकी पुष्टि कर बताया कि एनएफएस का निशुल्क राशन बांटने के लिए जनवरी, फरवरी, मार्च 2023 का भुगतान मिल चुका है।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र सिंह धामी ने बताया कि क्षेत्र के गल्ला विक्रेताओं के लिए करीब पैंतीस लाख रुपये के बिलों का भुगतान केंद्र से मिल चुका है। राज्य सरकार से जिले को मिली यह राशि सरकारी गल्ला विक्रेताओं के खातों में जमा कराई जाएगी जबकि जिले के कुछ स्थानों पर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 2020 से 2022 तक बांटे गए राशन का भुगतान अभी नहीं हो सका है। संघ के अध्यक्ष किशन पाल, मनोज कन्याल, सरदार राजदीप सिंह, कुशल कन्याल, राम रघुवीर सिंह आदि ने बकाया भुगतान देने के लिए सरकार का आभार जताया है