आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया सुपोषण दिवस:महिलाओं और बच्चों को कुपोषण बचाव के लिए किया जागरूक, साफ सफाई रखने की अपील
नीमकाथाना राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत नीमकाथाना ब्लॉक में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज समुदाय आधारित उत्सव के रूप में सुपोषण दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए जागरूक किया।
सीडीपीओ संजय चेतानी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर मौजूद जन समुदाय को कार्बोहाइड्रेट्स, वसा, प्रोटीन, विटामिन, व खनिज लवणों के स्रोतों व संतुलित आहार लेने और खाना बनाते समय साफ सफाई रखने को लेकर जागरूक किया गया। वही प्रशासन गांवों के संग अभियान में आज ब्लॉक के आगरी ग्राम में आयोजित कैंप में महिला व बाल विकास विभाग द्वारा तीन बच्चो रौनक, भाविका और हिमांशी को छह माह की आयु पूर्ण करने पर उनका अन्न प्राशन संस्कार सम्पन्न किया गया और तीन वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अनुष्का, हिमांशी, और देव को शाला पूर्व शिक्षा हेतु आंगनबाड़ी केंद्र आगरी में समारोह पूर्वक प्रवेश दिया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी छालिया, सीडीपीओ संजय चेतानी, नायब तहसीलदार राजेन्द्र वर्मा,महिला पर्यवेक्षक सोनिया यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजबाला,सीता, सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे