Mon. Apr 28th, 2025

कलेक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया:दिव्यांगों को पेंशन प्रमाण पत्र बांटे, अधिकारियों से फीडबैक लिया

लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के मानासी ग्राम पंचायत में राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का बुधवार शाम को सीकर कलेक्टर अमित यादव ने निरीक्षण किया। साथ ही शिविर में आमजन के लिए किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया।

सीकर कलेक्टर अमित यादव बुधवार को शाम 5 बजे लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के मानासी ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में पहुंचे और शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान अमित यादव ने अधिकारियों से शिविर में किए जा रहे आमजन के कार्यों का फीडबैक लिया

इस मौके पर अमित यादव ने नरोदडा गांव के दिव्यांग राजेंद्र कुमार, योगेश कुमार और दिव्यांग बालिका अश्विनी पारीक को पेंशन प्रमाण पत्र दिया। साथ ही शिविर में ग्रामीण महिलाओं को मंहगाई राहत कैंप के माध्यम से योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र दिया। कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि सीकर में 105 महंगाई राहत कैंप लगाए गए है। जिसमें 80 स्थाई कैम्प और 25 कैंप प्रशासन गांव के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि महंगाई कैंप को लेकर आमजन में उत्साह है, जिसके कारण महंगाई राहत कैंप में सीकर जिला एक नंबर पर है।

अमित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच के अनुसार आमजन को कैंपों के माध्यम से काफी फायदा हो रहा है। कलेक्टर अमित यादव ने राजीविका लोन के बारे में बताते हुए कहा कि लाभार्थी समय पर लोन जमा करवाता है, उसे बहुत फायदा होता है।

इस मौके पर मानस ग्राम पंचायत की ओर से कलेक्टर अमित यादव, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन सेवदा व उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, विकास अधिकारी रामधन डूडी, लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार अमर सिंह, नायाब तहसीलदार भवानी शंकर, मानासी ग्राम पंचायत सरपंच संगीता देवी सहित लक्ष्मणगढ़ उपखंड के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *