खुद का पेट्रोल पंप संचालित करेगा काशीपुर नगर निगम
काशीपुर। नगर निगम प्रशासन निगम की आय बढ़ने को लेकर अब स्वयं का पेट्रोल, डीजल, सीएनजी व चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर अनुमोदन कराया जाएगा।
नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि आय के स्रोत बढ़ाने की दिशा में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी व चार्जिंग स्टेशन बनाने की प्रकिया शुरू की गई है। जिस पर आगामी बोर्ड बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा। बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा यदि प्रस्ताव पास हो गया तो इससे निगम की आय का स्रोत बढ़ जाएगा और क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी।
निगम के जीर्णशीर्ण आवासीय परिसर को ध्वस्त करके उनके स्थान पर दुकानें, पार्किंग व रेस्टोरेंट का निर्माण कराया जाएगा, इससे भी निगम की आय में वृद्धि होगी। इसके अलावा मोहल्ला अल्ली खां की दुकानों के प्रथम तल पर दो दुकानों निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया है। उन्होंने बताया बोर्ड मीटिंग में यह सभी प्रस्ताव पटल पर रखें जाएंगे, उन्होंने बताया बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद सभी कार्यों को प्राथमिक के आधार पर शुरू कराया जाएगा।
नगर आयुक्त राय ने बताया फीलिंग स्टेशन के लिए पूर्व में दो-तीन स्थानों पर भूमि का चयन किया जा चुका है। जहां स्टेशन स्थापित किया जा सकता है