जिले में 57 किसानों को सिंचाई के लिए मिलेंगे सोलर पंप
रुद्रपुर। किसानों के लिए सिंचाई सुविधा देने और खर्च कम करने के लिए अनुदान पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सुरक्षा ऊर्जा उत्थान महाभियान (कुसुम योजना)के तहत जिले में 293 किसानों को पंप दिए जा चुके हैं। लघु सिंचाई विभाग को इस साल 57 किसानों ने सोलर पंप के लिए प्रस्ताव दिए हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 50 प्रतिशत और राज्य सरकार की ओर से 30 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है जबकि 20 प्रतिशत रुपये किसान से लिए जाते हैं। योजना में 7.5 एचपी के सोलर पंप को लगाया जाता हे। इस सोलर पंप की कीमत चार लाख रुपये तक आती है। सोलर पंप की बोरिंग का काम किसान को करना पड़ता है।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना का जरूरतमंद किसान लाभ ले रहे हैं। वर्ष 2023 में भी किसानों से सोलर पंप लगने के लिए प्रस्ताव लिए जा रहे हैं। शीघ्र ही इन सोलर पंप को किसानों के खेतों में लगाया जाएगा। इसके अलावा नौ सौलर पंप यूनिवर्सल सोलर पंप कंट्रोल (यूएसपीसी) के तहत किसानों को दिए जाने हैं और इसकी प्रक्रिया चल रही है। – सुशील कुमार, अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई विभाग।
-जिले में पीएम कुसुम के तहत लगी सोलर पंप की संख्या
रुद्रपुर- 13
सितारगंज- 43
खटीमा- 48
बाजपुर- 41
गदरपुर- 31
जसपुर- 48
काशीपुर- 69