तीन साल की मंदी के बाद उछला टैक्सी कारोबार
साल 2020 से शुरू हुए कोरोना के दौर की वजह से टैक्सी कारोबारियों को काफी घाटा उठाना पड़ा। इस साल पर्यटन सीजन में टैक्सी कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। इससे हल्द्वानी-काठगोदाम के टैक्सी कारोबारियों को राहत मिल रही है।
हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र में करीब 1000 टैक्सी संचालित होतीं हैं जो प्रमुख तौर पर कुमाऊं के भीमताल, रानीखेत, अल्मोड़ा, जागेश्वर, चौकोड़ी, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों में चलती हैं। टैक्सी कारोबारियों ने बताया कि जब पहली बार कोरोना आया तो पर्यटन सीजन शुरू हो रहा था जिस वजह से पूरा सीजन कोरोना की भेंट चढ़ गया। दूसरी लहर भी पर्यटन सीजन में ही आई। लगातार दो साल तक टैक्सी संचालक मंदी की मार सहते रहे। तीसरी लहर जनवरी में आई। इसके बाद पर्यटन सीजन में कारोबार तो बढ़ा लेकिन ये सामान्य सालों की अपेक्षा कम था। इस साल टैक्सी को मई की पूरी बुकिंग मिल गई हैं। साथ ही जून में भी 15 जून तक की बुकिंग कई टैक्सी चालकों के पास आने लगी है। अनुुमान है कि पिछले तीन सालों की अपेक्षा इस साल कारोबार काफी अच्छा रहेगा।
करीब 25 करोड़ का होता है कारोबार
हल्द्वानी। अप्रैल से जून तक पर्यटन सीजन होता है। हल्द्वानी और काठगोदाम की टैक्सी यूनियन में 1000 टैक्सी पंजीकृत हैं। अनुमान है कि इन तीन माह में टैक्सी स्वामी करीब 25 करोड़ तक का कारोबार कर लेते हैं। कोरोना के दौरान कारोबार में करीब 70 प्रतिशत की गिरावट रही थी।
– इस साल पर्यटन सीजन में अच्छा कारोबार हो रहा है। टैक्सी स्वामियों को काफी राहत है। मई की पूरी बुकिंग हमारे पास हैं। – भरत भूषण, अध्यक्ष, हल्द्वानी
टैक्सी यूनियन ने तीन साल बहुत मंदी झेली है। टैक्सी कारोबारियों को घर चलाना तक मुश्किल हो गया था। अब राहत मिल रही है।
-किशन सिंह, अध्यक्ष, काठगोदाम टैक्सी यूनियन