राजकीय स्कूल को भूमि आवंटन की सौगात:श्रीमाधोपुर के नांगल भीम में लगा शिविर, 35 साल पुरानी समस्या का समाधान
श्रीमाधोपुर में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत चलाए जा रहे मुख्यमंत्री राहत कैंप का आयोजन आज बुधवार को ग्राम पंचायत नांगल भीम में किया गया। इस दौरान नांगल भीम के राजकीय विद्यालय की लंबे समय से लंबित चल रही भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण करवाने का अच्छा अवसर समझते हुए शिविर में पहुंचकर अभियान के प्रभारी अधिकारी एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ को प्रार्थना पत्र देकर निवेदन किया कि जिस भूमि पर स्कूल भवन बना हुआ हैं, वह भूमि विद्यालय के नाम नहीं हैं। राजस्व रिकॉर्ड में सिवाय चक भूमि के रूप में दर्ज हैं, जिसके कारण विद्यालय विकास के कई कार्यो में बाधा होती हैं।
स्कूल की पिछले 35 सालों से लंबित समस्या के समाधान के लिए पहले भी कई बार प्रयास किए गए, राजस्व विभाग के कार्यालय के चक्कर काटे गए लेकिन सफलता नहीं मिली। शिविर प्रभारी राठौड़ ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों से मौके पर ही प्रस्ताव तैयार करवा कर उपयुक्त भूमि का आवंटन सरकारी स्कूल के नाम से करवा कर राहत प्रदान की।
वही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनेक योजनाओं के तहत अनेक व्यक्तियों को लाभान्वित करके प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान 3 गर्भवती महिलाओं माया, आरती और उषा की गोद भराई की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर महिलाओं को नारियल और बताशे सहित शगुन की वस्तुएं भेंट कर उनके सुरक्षित और सुखद मातृत्व की मंगल कामना की गई। योजना उड़ान के तहत 18 महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन पैकेट वितरित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही 2 बच्चों को अन्नप्राशन करवाया गया