Thu. Nov 7th, 2024

सीडीओ के निरीक्षण में 18 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

रुद्रपुर। सीडीओ विशाल मिश्रा ने विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि, समाज कल्याण और सहकारिता विभाग के कार्यालय में 18 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके साथ ही मुख्य उद्यान अधिकारी सहित अन्य कार्यालयों में अभिलेख और फर्नीचर अव्यवस्थित पाया गया। सीडीओ ने कार्यालयाध्यक्षों को अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के बाद ही नियमानुसार वेतन आहरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बुधवार सुबह सीडीओ मिश्रा ने मुख्य कृषि अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ सहायक मो. यासीन, यशपाल राणा, मुकेश मुंगली, कनिष्ठ सहायक विजय सिंह, चालक धन सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रीति राठौर अनुपस्थित मिले।

जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक रत्नेश कुमार, निर्मल कुमार, कनिष्ठ सहायक रूपांचल सक्सेना, धर्मपाल, अनुसेवक नईम बेग, हेमा जोशी, कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन सक्सेना, राजेश कुमार अनुपस्थित मिले। कार्यालय में विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र, विभागीय अभिलेख अव्यवस्थित थे।
सीडीओ जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति कार्यालय पहुंचे तो वहां जिला सहायक निबंधक हरीश चंद्र सती, अपर जिला सहायक निबंधक हेमराज सिंह चौहान, अपर सहायक विकास अधिकारी रूचि शुक्ला, कनिष्ठ सहायक विकास चंद्र रावत अनुपस्थित मिले। कार्यालय में आरटीआई के तहत चार अनुरोध पत्र आए थे, लेकिन उन पर कार्यालय स्तर पर की गई कार्यवाही से संबंधित विवरण पंजिका में अंकित नहीं था। जिला पंचायतराज अधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड के कार्यालयों में अभिलेख, फर्नीचर एवं उपकरण अव्यवस्थित ढंग से रखे मिले। सीडीओ ने इनको सुव्यवस्थित करने के कड़े निर्देश अधीनस्थों को दिए।

मामले लंबित मिले तो होगी कार्रवाई
सीडीओ ने कर्मचारियों के भ्रमण पर होने पर उनकी ओर से किए कार्यों का पूरा विवरण, अभिलेखीय साक्ष्य एवं फोटोग्राफ सहित कार्यालय को प्रस्तुत कराने के बाद ही उनका वेतन आहरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए विकास भवन के सभी कार्यालयाध्यक्षों को अभिलेखों के रखरखाव ठीक ढंग से करने के निर्देश दिए। प्रत्येक कर्मचारी के मेज पर कर्मचारी के नाम, पदनाम व मोबाइल नंबर की नेमप्लेट रखने के लिए कहा। कहा कि किसी भी पटल में अनावश्यक रूप से कोई मामले लंबित मिलते हैं तो इसे गंभीरता से लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *