15वें वित्त की दूसरी किस्त का आधा पैसा मिला
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला पंचायत को आखिर 15वें वित्त आयोग से पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी किस्त का बजट तो मिल गया है लेकिन यह बजट एक ही श्रेणी मिला है। अनटाइड श्रेणी में मिले इस एक करोड़ 63 लाख रुपये के बजट से सभी 35 जिला पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएंगे।
ग्रामीण क्षेेत्रों के विकास कार्यों व स्वच्छता अभियानों के लिए 15वें वित्त आयोग से मिले बजट का 50 प्रतिशत खर्च न होने के कारण केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की दूसरी किस्त रोक दी थी। अब 50 प्रतिशत से अधिक बजट खर्च होने के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू होने के एक माह बाद पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी किस्त की अनटाइड श्रेणी का बजट मिल गया है, लेकिन टाइड श्रेणी का बजट अभी प्राप्त नहीं हो सका है।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह कहते हैं कि पिछले वित्तीय वर्ष की पहली किस्त के रूप में टाइड श्रेणी में दो करोड़ 45 लाख व अनटाइड श्रेणी में एक करोड़ 63 लाख रुपये मिले थे। बजट खर्च न होने पाने के कारण दूसरी किस्त समय पर नहीं मिल पाई थी। अब नए वित्तीय वर्ष के एक माह बाद पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी किस्त से अनटाइड श्रेेणी का पैसा मिला है। उन्होंने कहा कि टाइड श्रेणी का पैसा भी शीघ्र मिलने की उम्मीद है