गांधी नहर परियोजना:स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन 9 मई तक
जैसलमेर निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम इंदिरा गांधी नहर परियोजना जैसलमेर में सत्र 2023-24 के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मई से शुरू हो चुकी है। प्रधानाचार्य रामाराम ने बताया कि आवेदन पत्र विद्यालय समय में 9 मई तक प्राप्त किए जाएंगे।
प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची 11 मई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। लॉटरी निकालने की तिथि 12 मई निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 15 मई से प्रवेश कार्य तथा शिक्षण कार्य 1 जुलाई से शुरु होगा। इस सत्र से विद्यालय में प्रवेश नर्सरी से कक्षा 12 विज्ञान तक होंगे।
विद्यालय में कक्षा नर्सरी में 25, कक्षा 1 में 6, कक्षा 3 में 2, कक्षा 4 में 1, कक्षा 5 में 4, कक्षा 8 में 2, कक्षा 9 में 17, कक्षा 10 में 10, कक्षा 11 विज्ञान में 20 एवं कक्षा 12 विज्ञान में 36 सीटें रिक्त है। इसके अतिरिक्त कक्षाओं में सीटें रिक्त नहीं है। रिक्त सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी से प्रवेश दिए जाएंगे।