सभी घोषणाओं के लिए समय सीमा निर्धारित करें : मुख्य सचिव
चंपावत। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री की ओर से चंपावत जिले के लिए की गई घोषणाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी घोषणाओं के लिए समय सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि जो घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं अथवा चल रही हैं, उनकी जानकारी सीएम घोषणा पोर्टल पर अपलोड की जाए और जिन विभागों की ओर से घोषणाओं के प्रस्ताव अभी तक नहीं भेजे गए हैं, वह विभाग प्रस्ताव तैयार कर जल्द उपलब्ध कराए।
बताया गया कि मुख्यमंत्री की ओर से कुल 132 घोषणाएं की गई हैं जिनमें से 46 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं। 71 घोषणाओं पर कार्य गतिमान है और 15 घोषणाएं अभी अपूर्ण हैं। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिला स्तर पर प्रत्येक 15 दिन में सीएम की घोषणाओं की समीक्षा की जा रही है। शत-प्रतिशत घोषणाओं को पूर्ण करने के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्रवाई तेजी से की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर जो घोषणाएं विभिन्न कारणों से लंबित हैं उनका समाधान और निस्तारण कर शासन को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, नितेश कुमार झा, डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, रविनाथ रमन, हरीश चंद्र सेमवाल, डॉ. आर राजेश कुमार, सुरेंद्र नारायण पांडेय, नवनीत पांडेय, एसपी देवेंद्र पींचा, डीएफओ आरसी कांडपाल आदि शामिल रहे