IPL 2023: ‘ये 100 फीसद मैच फीस क्या होती है? दोनों पर सख्त कार्रवाई हो…’ कोहली-गंभीर की लड़ाई पर गावस्कर का बड़ा बयान
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 43वां मैच एक मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 126 रन बनाए. वहीं लखनऊ की टीम 20वें ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई. आरसीबी ने यह मैच 18 रन से जीता. इस कम स्कोर वाले मैच में रोमांच से लेकर लड़ाई तक देखने को मिली. मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच तीखी नोकझोंक हुई. वहीं मैच के बाद विराट और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए. हालांकि बीसीसीआई ने लड़ाई में शामिल तीनों लोगों पर जुर्माना लगाया है. लेकिन पू्र्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर इससे खुश नहीं हैं. उन्होंने विराट के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है
बीसीसीआई ने विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के लड़ाई में शामिल होने पर जुर्माना लगाया है. इस दौरान बोर्ड ने विराट और गंभीर पर 100 फीसद मैच फीस का जु्र्माना लगाया है. वहीं नवीन उल हक पर 50 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगाया है. विराट को जुर्माने के तौर पर 1.07 करोड़, गौतम को 25 लाख रुपये और नवीन उल हक को 1.79 लाख रुपये जर्माने के तौर देने होंगे. लेकिन सुनील गावस्कर ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मैंने मैच नहीं देखा था लेकिन लड़ाई के विजुअल देखे हैं. ये 100 प्रतिशत मैच फीस क्या होती है? वास्तव में 100 फीसद मैच फीस क्या है? यह कोहली हैं आरसीबी उन्हें 17 करोड़ रुपये देता है. जिसका मतलब 16 मैच के लिए 17 करोड़ रुपये है. इसलिए आप एक करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं’.
इस मामले पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘मैं नहीं जानता गौतम गंभीर की क्या स्थिति है. उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह दोबारा घटित न हो. आप उम्मीद कर रहे हैं है कि यह दोबारा नहीं होगा. क्योंकि यह इतना कड़ा जुर्माना है. इतनी कड़ी सजा है. आप प्रतिस्पर्धात्मक रूप में खेलें. जिस समय हम खेलते थे उस वक्त हंसी मजाक हुआ करता था. लेकिन अब जैसी आक्रामकता हम देखते हैं वैसा नहीं था. इसलिए ऐसी घटनाए दोबारा न हों इसके लिए कड़ी सजा देनी चाहिए