Sat. Nov 23rd, 2024

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, यह तूफानी गेंदबाज पर्सनल इमरजेंसी की वजह से अपने देश लौटा, जानें

आईपीएल 2023 के 50वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। इस मैच से पहले दिल्ली को बड़ा झटका लगा है। टीम से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पेसर एनरिक नॉर्त्जे पर्सनल इमरजेंसी की वजह से शुक्रवार रात को वापस अपने देश लौट गए। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा- नॉर्त्जे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आज शाम के मुकाबले के लिए अनुपलब्ध रहेंगे।

नॉर्त्जे ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से वह फ्रेंचाइजी के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी बने हुए हैं। आईपीएल 2020 में उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट लिए थे और टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। नॉर्त्जे अपनी तेज गति और उछाल के लिए जाने जाते हैं। वह लगातार 145+  किमी प्रति घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी करते हैं। उनके पास लगातार यॉर्कर फेंकने की भी क्षमता है।

दिल्ली ने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस पर रोमांचक जीत हासिल की, लेकिन यह ईशांत शर्मा और खलील अहमद की गेंदबाजी के चलते संभव हुआ। दिल्ली की बल्लेबाजी का ऊपरी क्रम उसकी समस्या का सबसे बड़ा कारण है। पहले छह मैचों में सिर्फ कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला चला, लेकिन पिछले तीन मैचों से वह भी शांत हैं।
पृथ्वी शॉ की विफलता के बाद विकेट कीपर फिल सॉल्ट को ओपनिंग पर भेजने का दांव अब तक सफल नहीं हुआ है। यहां तक बोली में लिए नहीं गए प्रियम गर्ग भी नहीं चल पाए हैं। गुजरात के खिलाफ 23 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद दिल्ली को अमन हाकिम खान और रिपल पटेल ने 130 के स्कोर तक पहुंचाया।

रन बना रहे अक्षर भेजे जा रहे निचले क्रम पर
बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली के लिए एकमात्र सकारात्मक पक्ष ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं। अक्षर ने दिल्ली के लिए बल्ले से लगातार रन बनाए हैं। बावजूद इसके उन्हें निचले क्रम पर ही बल्लेबाजी का मौका दिया गया है। उन्हें लगातार ऊपरी क्रम में भेजने की वकालत की जा रही है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया।

अनुभवी मनीष पांडेय का भी बल्ला अब तक खामोश रहा है। मिचेल मार्श ने सिर्फ एक मैच में 63 रन की पारी खेली है। दिल्ली को अगर आरसीबी के खिलाफ कुछ खास करना है तो वॉर्नर और मार्श की अगुआई में टीम के भारतीय बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *