Sat. Nov 23rd, 2024

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, RCB के खिलाफ मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज गेंदबाज

शनिवार को पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, आज के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती होगी. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. जबकि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच शाम 7.30 बजे से अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया नहीं खेलेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, एर्निक नॉर्खिया निजी कारणों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बहरहाल, डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए एर्निक नॉर्खिया का नहीं खेलना बड़ा झटका माना जा रहा है. दरअसल, दोनों टीमों के लिए मैच बेहद अहम है. खासकर, दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच काफी अहम माना जा रहा है, लेकिन एर्निक नॉर्खिया का प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होना अच्छे संकेत नहीं है.

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां हैं?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में पाचवें नंबर पर है. इस टीम को 5 मैचों में जीत मिली है. जबकि 4 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. फिलहाल, इस टीम के 9 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने 9 मुकाबले खेले हैं, लेकिन महज 3 मैचों में जीत नसीब हुई है. बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, ताकि प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रख सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *