गोलकीपर डेविड डि गिया की गलती मैनचेस्टर यूनाइटेड को पड़ी भारी, खतरे में पड़ा चैंपियंस लीग का टिकट
स्पेनिश गोलकीपर डेविड डि गिया की एक गलती मैनचेस्टर यूनाइटेड को जबरदस्त रूप से भारी पड़ गई। इंग्लिश प्रीमियर लीग में 15वें स्थान पर मौजूद वेस्टहैम ने यूनाइटेड को 1-0 से हराकर उसका चौथा स्थान खतरे में डाल दिया है। यह गोल 27वें मिनट सेड बेनरहमा की किक के जरिए आया। 20 मीटर की दूरी से ली गई यह तेज किक नहीं थी, लेकिन डि गिया इसे सफाई से पकड़ नहीं पाए और गेंद उनके हाथ से छिटक कर गोल में चली गई। यूनाइटेड की यह लगातार दूसरी हार है। तीन दिन पहले ब्राइटन ने उन्हें 99वें मिनट में अर्जित की गई पेनाल्टी के जरिए 1-0 से पराजित किया था।मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था। अगले सत्र में चैंपियंस लीग का टिकट हासिल करने के लिए उसे हर हाल में ईपीएल में चौथा स्थान हासिल करना है, लेकिन इस हार के बाद उसके और पांचवें स्थान पर मौजूद लिवरपूल के बीच सिर्फ एक अंक का फासला रह गया है। हालांकि लिवरपूल ने यूनाइटेड से एक मैच अधिक खेला है। यूनाइटेड कुछ समय पहले तक तीसरे स्थान पर चल रहा था, लेकिन तीसरे स्थान पर चल रहे न्यूकैसल यूनाइटेड ने उस पर दो अंक की बढ़त बना ली है।
स्पेन के नंबर एक गोलकीपर डि गिया के लिए यह सत्र किसी बुरे सपने की तरह रहा है। उन्होंने इस सत्र में चार बड़ी गलितयां की हैं, जो ईपीएल में गोल के सामने की गई गलतियों में सबसे ज्यादा हैं। यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में भी सेविला के खिलाफ उनकी गलती टीम को भारी पड़ी थी और उसे क्वार्टर फाइनल से बाहर होना पड़ा था। हालांकि कोच एरिक टेन हैग ने कहा कि गलतियां टीम खेल का हिस्सा होती है। फिर यह टीम गलतियां करने के बाद वापसी भी करती है, क्यों कि यह टीम खेल है। ईपीएल में पहलेे चार स्थान पर रहने वाली टीमों को चैंपियंस लीग के लिए टिकट मिलता है।
आर्सेनल ने कायम रखीं खिताब की उम्मीदें
इससे पहले ईपीएल में सर्वोच्च स्थान पर चल रही आर्सेनल ने अपने खिताब की उम्मीदों को जीवित रखा है। उसने न्यूकैसल को 2-0 से पराजित कर मैनचेस्टर सिटी की शीर्ष स्थान पर बढ़त को एक अंक तक सीमित कर दिया है। हालांकि आर्सेनल ने सिटी के मुकाबले एक मैच ज्यादा खेला है। आर्सेनल के लिए मार्टिन ओडेगार्ड ने 14वें मिनट में गोल किया। 71वें मिनट में फैबियन शार ने आत्मघाती गोल कर आर्सेनल की जीत 2-0 से पक्की कर दी