Thu. Nov 7th, 2024

बाढ़ सुरक्षा कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश

टनकपुर (चंपावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान क्षेत्र में हो रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों को समय पर पूरा करने और बरसात से पूर्व जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

सीएम कैंप कार्यालय में एसडीएम सुंदर सिंह मौजूदगी में हुई बैठक में विधायक प्रतिनिधि रजवार ने कहा कि बरसात में बाढ़ और जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पहले से व्यवस्था पूरी कर ली जाए। उन्होंने विशेष कर ईओ टनकपुर और बनबसा को नगर में होने वाले जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित कर पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा है।

टनकपुर के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि नगर की नालियों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। अधिकतर नालियों की सफाई हो चुकी है। सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव ने बताया कि टनकपुर और बनबसा के ड्रेनेज प्लान का नक्शा बना दिया गया है। बैठक में सिंचाई विभाग के जेई वसीम, बनबसा ईओ दीपक बुढ़लाकोटी, सीएम कैंप कार्यालय के जीवन सिंह नेगी आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *