चार करोड़ से सुधरेगी ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। विधानसभा क्षेत्र की बदहाल हो चुकी ग्रामीण सड़कों की हालत शीघ्र सुधरेगी। इसके लिए शासन से चार करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो गई है। तहसील के अंतर्गत आने वाली सेरा सुनाली-हरड़कटिया से अलाईमल मंदिर तक और बांकू पुल से बांकू तक सड़क बेहद खराब है। इसके अलावा मसमोली-चलमोड़ी, सानदेव-घिमाली मोटर मार्ग पर डामरीकरण, सुधारीकरण, घिमाली से तल्ला ढुंगा उसेल और चौबाटी से खीरी बिचकोट गडेरा तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण होना है। सड़कों की बदहाली की वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लोनिवि ने इन सड़कों की मरम्मत, डामरीकरण और नवनिर्माण के प्रस्ताव शासन को भेजे थे जिन पर शासन से स्वीकृति मिलने के बाद चार करोड़ की राशि का शासनादेश लोनिवि विभाग को जारी कर दिया है। अब इन सड़कों में विभाग जल्द ही काम शुरू करेगा।
ग्रामीण सड़कों का सुधारीकरण और डामरीकरण कराना पहली प्राथमिकता में रहा है जिन गांवों में सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है। उन गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। ग्रामीण सड़कों पर डामरीकरण और सुधारीकरण से ग्रामीणों को आवागमन करने में आसानी होगी। -बिशन सिंह चुफाल, विधायक डीडीहाट