मुंबई को झटका, जोफ्रा आर्चर बाकी बचे मैचों से बाहर, इंग्लैंड का यह यॉर्कर स्पेशलिस्ट बना रिप्लेसमें
आईपीएल 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाना है। हालांकि, इससे पहले ही रोहित की पलटन को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फिटनेस समस्या की वजह से आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई ने बताया कि आर्चर अपने देश इंग्लैंड वापस लौटेंगे और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की निगरानी में रहेंगे। इसके साथ ही मुंबई ने आर्चर के रिप्लेसमेंट का भी एलान कर दिया है।
मुंबई ने कहा आर्चर की रिकवरी और फिटनेस पर ईसीबी द्वारा नजर रखी जा रही है। वह अपने रिहैबिलिटेशन पर ध्यान देने के लिए स्वदेश लौटेंगे। मुंबई ने इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को आर्चर का रिप्लेसमेंट बनाया है। जॉर्डन को मुंबई ने दो करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। जॉर्डन इससे पहले पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स से खेले थे। उन्हें यॉर्कर स्पेशलिस्ट माना जाता है और डेथ ओवरों में जॉर्डन की गेंदबाजी शानदार होती है। वह मुंबई की टीम से जुड़ भी चुके हैं।