वर्ल्ड कप में कौन होगा न्यूजीलैंड का कप्तान? हेड कोच ने इन दो नामों की ओर किया इशारा
न्यूजीलैंड के लिए सीमित ओवर के कप्तान केन विलियमस IPL 2023 के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. हालत यह है कि उनका वनडे वर्ल्ड कप में खेलना लगभग नामुमकिन है. ऐसे में अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप में कीवी टीम का कप्तान कौन होगा, इसे लेकर अभी से न्यूजीलैंड क्रिकेट में मंथन शुरू हो गया है. जब हेड कोच गैरी स्टीड से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने दो नामों का जिक्र किया
स्टीड ने कहा, ‘यह कुछ ऐसा मामला है जिस पर अभी हमें और काम करने की जरूरत है. टिम साउदी हमारी टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं और टॉम लाथम ने पिछले समय में सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेला है. उन्होंने पाकिस्तान में भी अच्छी कप्तानी की है.’ स्टीड के इस बयान के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप में कीवी टीम की कप्तानी इन्हीं दोनों में से कोई एक करेगा. संभवतः टॉम लाथम को यहां प्राथमिकता मिल सकती है.
टॉम लाथम का दावा ज्यादा मजबूत
केन विलियमसन जब भी गैर मौजूद रहे हैं तो टॉम लाथन ने ही कीवी टीम की कप्तानी की है. हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेली थी. हालांकि वनडे सीरीज में उनकी टीम को 1-4 से हार मिली थी. कीवी टीम की हार का एक बड़ा कारण यह भी था कि न्यूजीलैंड के ज्यादातर बड़े खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं.
टिम साउदी को भारत में खेलने का अच्छा अनुभव
वैसे, टिम साउदी फिलहाल न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी कहे जा सकते हैं. उन्हें भारत में भी खेलने का काफी अनुभव है. वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है, ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट अपनी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी साउदी को भी दे सकते हैं. पिछले साल जब विलियमसन को टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से हटाया गया था तो भी साउथी को लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट का कप्तान चुना गया था