Fri. Nov 1st, 2024

केएल राहुल की सफलतापूर्वक सर्जरी हुई, कहा- मजबूती के साथ जल्द करूंगा वापसी, आईपीएल में लगी थी चोट

भारत के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल की दाहिनी जांघ में लगी चोट का सफल ऑपरेशन हुआ है और वह जल्द से जल्द राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहते हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान राहुल को इसी महीने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल मैच में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। 31 वर्षीय राहुल फील्डिंग करते हुए लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़े थे। इसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से भी बाहर हो गए थे।

राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “सभी लोगों को हाइ! मेरी अभी-अभी सर्जरी हुई है। यह सफल रही। उस दौरान मैं सहज रह सकूं, यह सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बहुत-बहुत धन्यवाद। सब कुछ सुचारू रूप से चला।” उनके पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव और सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया है
लंदन के ओवल मैदान में सात से 12 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में राहुल की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है। हालांकि, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान का कहना है कि वह मैदान पर लौटने के लिए दृढ़ हैं। उन्होंने कहा- मैं अब ठीक होने की राह पर हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और मैदान पर वापस आने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले राहुल इस साल के अंत में एशिया कप और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए समय पर फिट होने और भारतीय टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे। केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हैं। पंत के विश्व कप से पहले तक फिट होने की संभावना कम है। वहीं, बुमराह ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

राहुल को फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट
राहुल को बैंगलोर के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। मैच के दूसरे ही ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डुप्लेसिस के कवर ड्राइव पर बाउंड्री की ओर दौड़ते समय राहुल की दाहिनी जांघ में चोट लग गई थी। वह दौड़ते वक्त ही दर्द में दिखे थे और बाउंड्री के पास जाकर जमीन पर गिर गए थे। वह मैदान में ही लेट गए और दर्द से कराहते नजर आए। इसके बाद मैदान पर फीजियो को बुलाया गया। उन्होंने पेन किलर स्प्रे भी छिड़का, लेकिन इससे असर नहीं हुआ। वह उन्हें पकड़ कर मैदान से बाहर ले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *