मेसी और अर्जेंटीना की लौरेस पुरस्कार में धूम, शैली बनीं सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी
सुपरस्टार फॉरवर्ड लियोनल मेसी और उनकी टीम अर्जेंटीना ने विश्वकप सफलता की लौरेस स्पोर्ट्स अवॉर्ड में धूम मचाई है। मेसी और उनकी टीम को सर्वश्रेष्ठ और टीम का पुरस्कार दिया गया। पिछले साल अर्जेंटीना ने फुटबाल विश्वकप की ट्रॉफी जीती थी जिसमें कप्तान मेसी ने शानदार प्रदर्शन किया था। मेसी ने इस विश्वकप में सात गोल किए थे। वह एक साल में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा का यह पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
जमैका की धाविका शैली एन फ्रेजर को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। फ्रेजर ने पिछले साल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पांचवीं बार सौ मीटर का स्वर्ण पदक जीता था। 2020 के बाद पहली बार लौरेस स्पोर्ट्स अवॉर्ड के विजेताओं को पेरिस में सोमवार देर रात को पुरस्कार दिए गए।
मेसी का यह दूसरा व्यक्तिगत पुरस्कार है। इससे पहले उन्होंने 2020 में फॉर्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन के साथ पुरस्कार साझा किया था। तीन ओलंपिक और 10 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वालीं फ्रेजर ने कहा, ‘यह मेरे कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ सम्मान में से एक है। वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए जरूरी है कि वह जूनियर खिलाड़ियों के मिसाल पेश करें।’ स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज को श्रेष्ठ नवोदित (ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर) का पुरस्कार दिया गया। कार्लोस ने पिछले साल यूएस ओपन का खिताब जीता था।
एरिक्सन को वापसी का पुरस्कार
मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद स्वस्थ होकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबाल में वापसी करने वाले क्रिस्टियन एरिक्सन को सर्वश्रेष्ठ वापसी का पुरस्कार दिया गया। साल की वर्ल्ड एक्शन खिलाड़ी का पुरस्कार अमेरिकी मूल की चीनी स्कीयर फ्रीस्टाइल खिलाड़ी एलीन को मिला।
ऐसे मिलता है यह सम्मान
इस पुरस्कार के लिए पहले विश्व की मीडिया की ओर से खिलाड़ियों और टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए उनका नामांकन किया जाता है। इसके बाद लौरेस विश्व अकादमी के 71 सदस्य विभिन्न पुरस्कारों के लिए अपना-अपना वोट डालते हैं जिसके बाद विजेता का चयन होता है