केविन डी ब्रुइन ने रियल मैड्रिड को जीतने नहीं दिया, मैनचेस्टर सिटी ने खेला ड्रॉ
स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड अपने घर सेंटियागो बर्नबेउ में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी पर जीत हासिल नहीं कर पाया। चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले चरण में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूठा। रियल एक समय ब्राजीली स्ट्राइकर विनिसियस जूनियर के गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त पर था, लेकिन वह इस बढ़त को कायम नहीं रख सका और केविन डी ब्रुइन ने गोल कर मुकाबला ड्रॉ करा दिया। अब दोनों टीमें अगले सप्ताह दूसरे चरण का सेमीफाइनल सिटी के घरेलू मैदान एतिहाद स्टेडियम में खेलेंगी, जहां सिटी को मेजबान होने का फायदा मिलेगा।
36वें मिनट में विनिसियस ने दिलाई रियल को बढ़त
विनिसियस ने खेल के 36वें मिनट में ही एडुआर्डो कामाविंगा से मिले पास पर दूर से निशाने साधते हुए गोल कर रियल को बढ़त दिलाई। यह उनका चैंपियंस लीग में सीजन का सातवां गोल रहा। पहले हाफ में एक गोल से पिछडऩे के बाद मैनचेस्टर की टीम लंबे समय तक पिछड़ी रही, लेकिन 67वें मिनट में कामाविंगा के खराब पास ने रियल से बढ़त छिनवा दी। बेल्जियम के मिडफील्डर केविन डी ब्रुइन ने पहले ही प्रयास में दूर से गोल कर सिटी को बराबरी दिला दी।
हालैंड शुरुआती अवसरों को नहीं भुना पाए
सिटी के कोच कोच पेप गुआर्डिओला ने कहा कि यह बराबरी का मैच था। रियल ने उस वक्त गोल किया जब हम बेहतर खेल रहे थे और हमने उस वक्त बराबरी हासिल की जब मेजबानों का मुकाबले पर कब्जा था। दरअसल मैच की शुरुआत में लीग में सिटी की ओर से अब तक हुए 26 में से 12 गोल करने वाले एर्लिंग हालैंड को गोल करने के कुछ अच्छे अवसर मिले, लेकिन वे इसे भुना नहीं पाए। बाद में वह कुछ खास नहीं कर सके। हालैंड लीग में 2013-14 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ओर से गए सर्वाधिक 17 गोल से कुछ कदम की दूरी पर खड़े हैं।
मौद्रिच बोले- बराबरी का मौका देना शर्मनाक
रियल से खेल रहे क्रोएशिया के स्टार मिडफील्ड लुका मोद्रिच ने मैच के बाद कहा कि यह शर्मनाक है कि हमने उन्हें बराबरी का मौका दिया। हमें लगता है कि हम जीत के हकदार थे। गत विजेता मैड्रिड का पिछले 13 सत्रों में यह 11वां सेमीफाइनल है। मोदरिच का कहना है कि दूसरे चरण के सेमीफाइनल में हम अतिरिक्त उत्साह के साथ खेलने उतरेंगे