Sat. Nov 2nd, 2024

जोस बटलर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के दोषी, लगी फटकार, जुर्माना भी भरेंगे, जानें पूरा मामला

कोलकाता नाइट राइडर्स पर राजस्थान रॉयल्स ने नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल की। हालांकि, यह मैच राजस्थान के ओपनर बैटर जोस बटलर के लिए बुरी खबर लेकर आया। दरअसल, बटलर को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसलिए उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने अपने बयान में इसकी पुष्टि की है।

यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि बटलर को किस हरकत की वजह से दोषी पाया गया और उन पर पेनल्टी लगाई गई, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मैच के दौरान खाता खोले बिना रनआउट होने पर बटलर ने जिस तरह रिएक्ट किया था। उसके आधार पर उन पर चार्जेज लगाए गए हैं।

आईपीएल के मुताबिक, बटलर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल-वन के अपराध को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल-वन के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। दरअसल, रन चेज के दौरान यशस्वी जायसवाल के साथ मिक्स अप होने के बाद बटलर रन आउट हो गए थे। इसके बाद वह बेहद निराश दिखे थे और गुस्से में पवेलियन लौटे थे।

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। चहल ने मैच में कप्तान नीतीश राणा का विकेट लेते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। चहल और ब्रावो के बाद पीयूष चावला ने 174 विकेट, अमित मिश्रा ने 172 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 171 विकेट लिए हैं। चहल ने अब तक इस सीजन में 12 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।

केकेआर की ओर से जेसन रॉय ने 10 रन, रहमनुल्लाह गुरबाज ने 18 रन, कप्तान नीतीश राणा ने 22 रन, आंद्रे रसेल ने 10 रन, रिंकू सिंह ने 16 रन, शार्दुल ठाकुर ने एक रन और सुनील नरेन ने छह रन की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने 42 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए। राजस्थान की ओर से चहल के अलावा ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले। संदीप शर्मा और केएम आसिफ को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में राजस्थान की टीम ने 13.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जोस बटलर खाता खोले बिना आउट हुए।  यशस्वी ने 13 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो कि आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक रहा। उन्होंने शुरुआती 50 रनों में दो सिंगल और एक डबल लिए। शुरुआती 50 रनों में यशस्वी ने तीन छक्के और सात चौके लगाए। इसके बाद भी उनके बल्ले ने रन बनाना जारी रखा और मैच को खत्म करके ही दम लिया। यशस्वी ने 98 रन की नाबाद पारी में 13 चौके और पांच छक्के लगाए। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन  ने 29 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *