Sat. Nov 23rd, 2024

अंबाती रायुडू ने चेन्नई के लिए खेला 200वां आईपीएल मैच, मुंबई इंडियंस ने दी बधाई, जानें आकाश ने क्या कहा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने आईपीएल में अपने 200 मैच पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इस लीग में अपना 200वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला। इस मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए और 17 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, उनकी पुरानी फेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने वीडियो जारी कर उनके लिए यह मौका खास बना दिया।

मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी वीडियो जारी कर आईपीएल में 200 मैच पूरे करने पर अंबाती रायुडू को बधाई दी। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया “मुंबई के लिए असली चैंपियन। आईपीएल में 200 मैच पूरे करने पर अंबाती रायुडू को बधाई। आपने इनमें से 114 मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेले और हमें जश्न मनाने के कई मौके दिए। इनमें तीन ट्रॉफी जीतना भी शामिल है।”

मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में आकाश ने कहा ““हाय अंबाती, आईपीएल में 200 मैच पूरे करने के लिए बधाई, आपने मुंबई के लिए बहुत सारे शानदार प्रदर्शन किए हैं और इनमें से दो मेरे पसंदीदा प्रदर्शन हैं। पहला 10 गेंदों पर 30 रन है जो आपने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2014 में मुंबई इंडियंस के सबसे महान मैचों में से एक में बनाए थे और दूसरा वह साझेदारी थी जो आपने और पोलार्ड ने बैंगलोर में की थी, ये मेरे दो पसंदीदा क्षण हैं। आपने मुंबई इंडियंस में जीती सभी ट्रॉफी के लिए बहुत योगदान दिया है और मैं आपको आने वाले वर्षों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह करियर नई ऊंचाई तक पहुंचे। 200 मैच पूरे करने पर फिर से बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

मैच में क्या हुआ?
इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 167 रन बनाए। सबसे ज्यादा 25 रन शिवम दुबे ने बनाए। हालांकि, चेन्नई के छह बल्लेबाजों ने 20 रन या उससे ज्यादा का योगदान दिया। दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। 168 रन का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम आठ विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी और 27 रन से मैच हार गई। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा राइली रूसो ने बनाए। चेन्नई के मथीशा पाथिराना ने तीन विकेट लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *