ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में इस खिलाड़ी के नहीं होने से कुंबले हैरान, बोले- चयनकर्ताओं ने की चूक
भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सात से 12 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले के लिए टीमों का एलान कर दिया है। टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को चुना गया है। वहीं, ईशान किशन बैकअप विकेटकीपर होंगे। हालांकि, भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि टीम में अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को रखना चाहिए था।
साहा ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11 मैचों में गुजरात टाइटंस के लिए 273 रन बनाए हैं। गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। कुंबले का कहना है कि चयनकर्ताओं ने ट्रिक मिस कर दी। कुंबले ने कहा, ”ऋद्धिमान साहा को देखिए, वह सिर्फ विकेट के पीछे ही नहीं बल्कि विकेट के आगे भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें निरंतरता है।”