Sat. Nov 23rd, 2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में इस खिलाड़ी के नहीं होने से कुंबले हैरान, बोले- चयनकर्ताओं ने की चूक

भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सात से 12 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले के लिए टीमों का एलान कर दिया है। टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को चुना गया है। वहीं, ईशान किशन बैकअप विकेटकीपर होंगे। हालांकि, भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि टीम में अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को रखना चाहिए था।

साहा ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11 मैचों में गुजरात टाइटंस के लिए 273 रन बनाए हैं। गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। कुंबले का कहना है कि चयनकर्ताओं ने ट्रिक मिस कर दी।  कुंबले ने कहा, ”ऋद्धिमान साहा को देखिए, वह सिर्फ विकेट के पीछे ही नहीं बल्कि विकेट के आगे भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें निरंतरता है।”

कुंबले ने कहा, ”उनके ऊपर किसी का ध्यान नहीं जाता लेकिन वह भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक है। मुझे लगता है कि चयनकर्ता विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम चुनने में चूक कर गए। साहा को टीम का हिस्सा होना चाहिए था। मैं जानता हूं कि केएस भरत टीम में हैं और उन्होंने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है।”

राहुल की जगह चुने गए ईशान किशन
बीसीसीआई ने आठ मई (सोमवार) को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का एलान किया था। राहुल की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और उमेश यादव भी चोटिल हैं। दोनों की चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रख रही है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *