Sat. Nov 2nd, 2024

महंगाई राहत कैंप:राज्यमंत्री गहलोत ने कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों को बांटे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

सीकर राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने गुरुवार को ग्राम पंचायत राजपुरा व इस्लामिया एजुकेशनल, कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी में लगे कैंप का निरीक्षण किया। साथ ही महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिए। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक भी लिया।

इस दौरान सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने लाभार्थियों से संवाद कर कहा, राज्य सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना देश के इतिहास में पहली योजना है, जिसमें आमजन को बिना कुछ खर्च किए 25 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मिल रही है।

इस मौके पर ब्लॉकाध्यक्ष राजेश कुमार सैनी, ब्लॉकाध्यक्ष जगदीश कुमार, नगर परिषद चेयरमैन जीवण खां, विधानसभा प्रभारी मुकेश पोशवाल, किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र गठाला, एसडीएम जय कौशिक, सरपंच सोहनी देवी, तहसीलदार राजेंद्र नेहरा, बीसीएमओ डॉ. अनिल सिंह, विकास अधिकारी सुरेश कुमार, बीसीएमओ बलदेव, अजय नायक, मुश्ताक तंवर बीसूका सदस्य, जुबेर नारू, पार्षद जावेद, जबारा, आसिफ खान उपस्थित रहे।

कल यहां लगेंगे कैंप:

12 व 13 मई को नगरपालिका फतेहपुर के वार्ड 15 और 16 में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर लगेगा । फतेहपुर पंचायत समिति के पालास। लक्ष्मणगढ़ में अलखपुरा बोगन, नेछवा की ग्राम पंचायत काछवा, पिपराली की ग्राम पंचायत राधाकिशनपुरा, धोद की ग्राम पंचायत सिहोट छोटी, पलसाना में धींगपुर व गोवटी, खंडेला में गढ़ भोपजी, श्रीमाधोपुर में रामपुरा थोई, नीमकाथाना में नापावली में मंहगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित होंगे।

महंगाई कैंप का अवलोकन किया:

इस्लामिया कॉलेज में वार्ड नंबर 4,5,6 के लिए आयोजित महंगाई राहत कैंप में डाॅ.पुष्पा सैनी ने अवलोकन किया और महिलाओं को राहत गारंटी कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान मुश्ताक तंवर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस सीकर, पार्षद उमेद भिस्ती, सलीम गौरी, तौफिक बेहलीम, आसिफ चौहान, मोहम्मद अकरम, इमरान तेली, अब्दुल रहीम खत्री आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *