Fri. Nov 1st, 2024

अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज कोलकाता आएंगे, करार पूरा, कार्यक्रम तय होना बाकी

अर्जेंटीना को फीफा विश्वकप दिलाने वाले गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में दो दिन के लिए कोलकाता का दौरा करेंगे। इससे पहले ब्राजील के दिग्गज पेले और अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना को कोलकाता लाने में अहम भूमिका निभाने वाले सतरादु दत्ता ने लंदन से बताया कि उनके आने की संभावित तिथि जून 20-21 या जुलाई 1-3 हो सकती है। करार हो चुका है, बस कार्यक्रम तय होना है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में अर्जेंटीना टीम के सभी समर्थकों के लिए यह अच्छी खबर है।

मार्टिनेज ने लियोनल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीनी टीम को विश्वकप जिताने में बड़ी भूमिका अदा की थी। क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ दो पेनाल्टी बचाई। इसके अलावा खिताबी मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ भी दो पेनाल्टी बचाई थी। हालांकि उनके जश्न के तरीके को लेकर विवाद भी हुआ था। वह विश्वकप में श्रेष्ठ गोलकीपर चुने गए थे। तीस साल के मार्टिनेज इंग्लिश प्रीमियर लीग में एस्टन विला के लिए खेलते हैं। उन्हें 2021 के कोपा अमेरिका कप में भी श्रेष्ठ गोलकीपर आंका गया था, जिसे अर्जेंटीना ने ही जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *