Tue. Apr 29th, 2025

इस बार बालकों का दिखा दम, हाईस्कूल और इंटर में बालकों को पहला स्थान

बागेश्वर। इस साल के सीबीएसई परीक्षा परिणाम में जिले के बालकों का दमखम देखने को मिला। हाईस्कूल और इंटर के जिला टॉपर छात्र रहे। हालांकि छात्राएं भी पीछे नहीं रही। इंटर में दूसरी और हाईस्कूल में तीसरी पोजीशन पर छात्रा काबिज हुईं।

वर्ष 2022 के परीक्षा परिणाम में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल ने इंटरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में पहले तीन टॉप स्थानों पर कब्जा किया था और पहले दो स्थान पर बालिकाएं रहीं थी। गत वर्ष सुनैना 96.20 प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर रहीं थी। दूसरा स्थान विद्यालय की वर्षा और तीसरा हिमांशु रावत को मिला था। इस बार मामला उलट रहा। पहले तीन स्थानों में दो बालक और एक बालका काबिज रहीं। पहला स्थान लोकेश को मिला तो तमन्न जोशी दूसरे और हितेश बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे। पिछले साल टॉप पर रहने वाले कंट्रीवाइड का एकमात्र छात्र इस साल टॉप थ्री में जगह बना सका।

हालांकि हाईस्कूल में मामला पिछले साल की तरह रहा, अंतर इतना था कि पिछली बार छात्रा टॉपर थी। इस साल के टॉप तीन विद्यार्थियों में पहले दो स्थानों पर छात्रों का कब्जा रहा, तीसरे स्थान पर छात्रा रहीं। पिछले साल जवाहर नवोदय विद्यालय की स्नेहिल ने 96.4 प्रतिशत अंक के साथ पहला, एडम्स पब्लिक स्कूल के आदित्य ने 96 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और जवाहर नवोयद के उर्जित ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया था। इस साल पहले और दूसरे स्थान पर छात्र रहे, जबकि छात्रा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पिछले बार जवाहर नवोदय विद्यालय के दो छात्र टॉप तीन में थे, इस साल केवल एक छात्रा इस सूची में स्थान बना सकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *