Thu. Nov 7th, 2024

बकाया वसूली में लाएं तेजी : यूपीसीएल महाप्रबंधक

रुद्रपुर। ऊर्जा निगम के एसई कार्यालय के सभागार में यूपीसीएल महाप्रबंधक ने समीक्षा बैठक की। रुद्रपुर, काशीपुर व हल्द्वानी डिविजन की राजस्व वसूली को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बिजली आपूर्ति और बकाएदारों से वसूली करने पर चर्चा की गई।

शुक्रवार को एसई कार्यालय में हुई बैठक यूपीसीएल के महाप्रबंधक अनिल कुमार ने नई लाइनों के विस्तारीकरण, बिजली आपूर्ति, बकाया वसूली, क्षमता वृद्धि, नए ट्रांसफार्मर को लेकर समीक्षा बैठक की। कहा कि मई में जिले में 151 करोड़ रुपये का बकाया वसूला जाना है। इसको लेकर किसी स्तर पर लापरवाही न की जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता और एसडीओ पर वसूली में लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कहा कि प्रतिदिन आधार पर वसूली पर निगरानी की जाएगी। दस हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों का कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने मार्च में 99 प्रतिशत बकाया वसूली पर खुशी जताई।

बैठक में अधिशासी अभियंताओं को मई में तय लक्ष्य के अनुसार मंड़ल में 40 नए ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा ऊर्जा निगम की ओर से लालपुर के पास स्थित कुरैया क्षेत्र में छह महीने के भीतर एक उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा और दो नए उपकेंद्रों की स्वीकृति दी गई। बैठक में डायरेक्टर जनरल एमएल प्रसाद, मुख्य अभियंता कुमाऊं अतुल गर्ब्याल, मुख्य अभियंता रुद्रपुर जोन नीरज टम्टा, रुद्रपुर एसई शेखर त्रिपाठी, काशीपुर एसई अनिल वर्मा, हल्द्वानी एसई नवीन मिश्रा, अधिशासी अभियंता रुद्रपुर-दो जीएस कार्की, अधिशासी अभियंता रुद्रपुर-एक विजय सकारिया, अधिशासी अभियंता किच्छा अमित आनंद सहित अनेक मौजूद रहे।

जिले में बकाए की सूची (रुपये में)

रुद्रपुर एक- 70 करोड़।
रुद्रपुर दो- 16 करोड़।
सितारगंज- 29 करोड़।
किच्छा- 18 करोड़।
खटीमा- 12.5 करोड़।
जसपुर- 25 करोड़।
काशीपुर- 53 करोड़।
बाजपुर- 26 करोड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *